Latest News

सोमवार, 11 जून 2018

JEE एडवांस 2018 परिक्षा परिणाम घोषित, खिले छात्रों के चेहरे


कानपुर। जेईई एडवांस 2018 के नतीजे आने के बाद सिविल लाइंस स्थित फिटजी संस्थान के लिये रविवार का दिन काफी उत्साह से भरा रहा। आपको बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा में फिटजी के स्टूडेंट ईशान मिश्रा ने सिटी टॉप किया है, ईशान मिश्र की ऑल इंडिया रेंक 324 है। वहीं इसी संस्थान के मोहम्मद तालिब सिद्दीकी ने 633 रैंक और फरजान बायरामजी की आल इंडिया रैंक 707 पाकर फिटजी संस्थान का नाम रोशन किया। इस दौरान आज फिटजी संस्थान में सभी स्टूडेंट्स ने जमकर सेलिब्रेट किया और ईशान ने अपने सहपाठियों के साथ केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। जो सोचा उससे कहीं ज्यादा मिला। सिटी टॉपर ईशान मिश्रा ने बताया कि कभी सपने में नही सोचा था, जितना सोचा था उससे कहीं ज़्यादा अचीव हुआ। यह भी बताया कि आईआईटी में एडमिशन लेने का मेरा बचपन से ही सपना रहा है और इस सपने को पूरा करने में फिटजी संस्थान के टीचर्स का आभारी हूँ, जिन्होंने हर वक्त मुझे सहयोग किया कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया। यहां के टीचर्स का स्टाफ बहुत ही एक्ससिलेंट है इस संस्थान के क्लासरूम में चेप्टर प्रैक्टिस हो या फिर स्टडी मटेरियल या टेस्ट मटेरियल सभी टीचर्स ने अच्छी तरह से प्रोवाइड करवाया। जिससे पढ़ने में हमे काफी हेल्प मिलती रही। इस सफलता का श्रेय उसने अपने गुरुजनों को दिया। इस दौरान ईशान ने अपने सहपाठियों को कुछ टिप्स भी दिये। जिसमें उसने बताया कि सभी टीचर्स का सम्मान करें टीचर्स की बात मानिए और अच्छी तरह से पढ़ाई करें क्योंकि यहां का वातावरण आपकी पढ़ाई के बिल्कुल अनुकूल है। ईशान ने एक जिक्र करते हुए बताया कि मैं 6 से 7 घण्टे पढ़ता हूँ और किसी ने कहा था कि कोई पेपर अगर 100 नम्बर का है तो कोशिश करो कि 102 मार्क्स लाओ। ईशान ने बताया कि फिजिक्स और मैथ में काफी रुचि है आगे के लिए उन्होंने बताया कि आईआईटी में एडमिशन लूंगा।



सेंटर हेड अरविंद कुमार निगम ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा में फिटजी का परिणाम शानदार रहा। संस्थान के क्लासरूम प्रोग्राम में 70 से अधिक छात्र जेईई एडवांस में चयनित हुए है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने छात्रों की लगन और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision