Latest News

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

किसान नेता अशोक कटियार की रंग लाई मेहनत #Public Statement


फरुखाबाद की मंडी में पेयजल और शौचालय का निर्माण शुरू ।।

फरुखाबाद :- भारतीय जनता पार्टी के किसान नेता और उन्नाव सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज के निजी सचिव अशोक कटियार की मेहनत आज रंग लाई ।आप को बताना चाहते है विगत मार्च माह में किसान नेता अशोक कटियार ने फरुखाबाद मंडी में तमाम असुविधा थी और जिला प्रशासन द्वारा आज तक उस मंडी में ध्यान नही दिया गया बल्कि चबूतरों में मत पेटिया रख  दी गयी थी जिसके कारण मंडी में कार्यकरने वालो  को काफी असुविधा होती रहती थी  जिसके कारण किसान बहुत परेशान था इस असुविधा को देखते हुए फरुखाबाद के किसान नेता अशोक कटियार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव  कृषि ने 2500 लीटर कि चार पानी की टंकिया और शौचालय का कार्य जारी है । आप को बताना चाहते है कि अशोक कटियार एक  जुझारू किसान नेता और किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते है ।।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision