उरई से विष्णु चंसौलिया व ओम प्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट।
कोच जालौन नगर तो अतिक्रमण की चपेट मे है ही अब नगर के वाहरी भाग भी अतिक्रमण की चपेट मे आने लगे जिससे टैक्टर बाईक अन्य वाहनो का चलना तो परेशानी दायक है ही पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है मार्केण्डेश्वर तिराहे से लेकर अन्तिम पैट्रोल टैंक तक सडक के दोनो ओर जवरदस्त अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण दिन के समय मे घंटो जाम तो लगता ही है दुर्घटनाएं भी होती है सडक के दोनो ओर मौरम का डम्प होना गिट्टी गुम्मे लगाना इतना ही नही थोडी वहुत जगह खाली दिखती भी है तो ये अतिक्रमणकारी अपने टैंक्टर और ठेले खडे करके और सडक को संकीर्ण कर देते है नदीगाव रोड पर आवागमन की विकट समस्या है समय रहते स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम नही उठाये तो इस रोड पर मार्केण्डेश्वर तिराहे से लेकर अन्तिम पैट्रोल टैंक तक कोई गम्भीर घटना दुर्घटना हो सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें