Latest News

बुधवार, 18 जुलाई 2018

शुरु हुवा पॉलीथिन चेकिंग अभियान #Public statement


रिपोर्ट:-शावेज़ आलम
आज दिनांक 18/7/2018 को घंटा घर से ले कर सेंट्रल बैंक नया गंज तक चला पॉलीथिन चेकिंग अभियान जिसमें जिला अधिकारी विश्वास कुमार पंत लाव लश्कर के साथ हर छोटी बड़ी दुकान पे जा के पॉलीथिन की गहेन्ता से जाँच की जिसकी दुकान पे पॉलीथिन पायी गयी उसका चलान काटा गया और पॉलीथिन जब्त करली' दूबारा पॉलीथिन मिलने पे सख्त कारवाही करने का आदेश दिया         
                                           

*मशीन द्वारा 50माइक्रोन से कम पॉलीथिन को चेक किया*

उत्तर प्रदेश को बीमारी मुक्त बनाने के लिये राज्य सरकार ने हाल ही में 50माइक्रोन पे पूरी तरह से रोक लगा दी है उसी को आज अमली जामा पहनाने को जिला अधिकारी विश्वास कुमार पंत अपर जिला अधिकारी सतीश पाल सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा सीओ कलट्टरगंज श्रेता यादव हरबंस मोहाल कलट्टरगंज बादशाही नाका आदि थाने का फोर्स चेकिंग अभियान चलाया 

*डर और भय की उड़ी अफवाह*

आज जब जिला अधिकारी पॉलीथिन चेकिंग कर रहे थे तो किसी ने अफवाह उड़ा दि के सभी का चालान काटा जा रहा है जिसे सुन ज्ञानेश मिश्रा विनोद गुप्ता किराना बाजार के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई आदि लोग पहुंच गये और जिला अधिकारी से बात की जिला अधिकारी ने साफ कहा भय और डर की कोई बात नहीं है न सभी का चालान काटा गया है कुछ लोगों के यहां पॉलीथिन पायी गयी है चालान सिर्फ उन्हीं का कटा है और सभी से पॉलीथिन न इस्तिमाल करने की अपील की गयी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision