उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
जिला कारागार में पालीथिन के प्रयोग पर पुर्ण प्रतिबन्ध। उरई। जिला कारागार में संपन्न गोष्ठी में कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बन्दियो/कर्मचारियों को पालीथिन से होने वाली हानियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें रखा हुआ भोजन पदार्थ हानिकारक हो जाता है। इसके अलावा पालीथिन से नालियां जाम हो जाती है जिसके कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उ0प्र0 देश का 19वां राज्य है जहां पालीथिन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। उन्होंने बन्दियों से कहा कि वह सभी को पालीथिन के प्रयोग न करने के लिए कहें। इस संबंध में बन्दियों से मुलाकात करने के लिए आने वाले परिजनों को हिदायत दी गई है कि वह अपने साथ पालीथिन बैग में कुछ लेकर न आयें।. इस अवसर पर राघवेंद्र वर्मा प्रभारी कारापाल, बसन्त कुमार शर्मा उप जेलर, सुशील कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्रा मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें