Latest News

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

पन्द्रह दिन पूर्व हुई हत्या का अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल #public Statement


उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।.                         
उरई। डकोर थाना क्षेत्र में स्थित अलोपीदीन कालेज राठ रोड में 19/20-6-18को एक युवक की हत्या के मामले में डकोर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मृतक की पहचान अमित सोनी पुत्र शब्द कुमार राम नगर झांसी रोड उरई के रुप में हुई थी। घटना स्थल के पास पुलिस को एक पत्र मिला था।.       घटना के बाद सर्विलांस टीम प्रभारी बृजनेस यादव व डकोर पुलिस ने संयुक्त रूप से विवेचना के उपरांत आए तथ्यों के आधार पर पाया कि अमित सोनी की दोस्ती जेल में बंद रामबाबू विश्वकर्मा पुत्र चरण सिंह निवासी चिल्ली थाना राठ जिला हमीरपुर से हो गई थी। रामबाबू चुर्खी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नूरपुर में की गई हत्या में अपनी प्रेमिका के साथ जेल में बंद था। इस बीच अमित की दोस्ती रामबाबू की प्रेमिका से हो गई। रामबाबू को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उसने अमित की हत्या करने का फैसला कर लिया था। पिछले 19/20 जून को उसने अमित को उक्त स्थान पर बुला कर नशा करवा कर सब्बल से सिर में चोट करके अमित की हत्या करने के बाद एक पत्र लिखकर वहाँ रख दिया जिसमें देवीदीन पुत्र मूलचन्द्र विश्वकर्मा का नाम इस आशय से लिख दिया कि देवीदीन हत्या में फंस जाऐं।.                              उपरोक्त हत्या का खुलासा करते हुए एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम व डकोर पुलिस ने तथ्यों को इकट्ठा कर अभियुक्त रामबाबू विश्वकर्मा को सुराग रसी करके सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision