Latest News

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

बीस घंटे की लगातार वर्षा से घर सड़कें खेत जलमग्न #Public statement


 जगम्मनपुर, जालौन ।लगातार 20 घंटे से हो रही घनघोर वर्षा के कारण किसानों में तथा आम जन में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर जल निकासी के उचित प्रबंध ना होने के कारण गांव, कस्बों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मानसून 25 दिन विलंब होने  से जालौन जनपद सहित बुंदेलखंड में साधारण लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें थी लेकिन कल दोपहर 1:00 बजे से वरुण देवता की कृपा हुई और उन्होंने घनघोर वर्षा करके प्यासी धरती को तृप्त किया व किसानों को भविष्य की चिंता से भी मुक्त किया लेकिन संभावित वर्षा से संभवता सरकारी मशीनरी तैयार नहीं थी इसीलिए नाले नालियों की सफाई नहीं कराई गई परिणाम स्वरुप गांव तथा कस्बा की आबादी क्षेत्र में जल निकासी की समुचित नहीं हो पाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
 *रामपुरा थाने में पानी भरा*
रामपुरा थाना परिसर में जल निकासी के उचित प्रबंध ना होने के कारण पूरा थाना घुटनों तक पानी में डूबा हुआ है थाना परिसर में अधिक जल भराव होने से जमीन की मिट्टी गलने के कारण उसमें खड़े वृक्ष धराशाई हो गए तथा सरकारी वाहन बाहर निकलने में एवं फरियादियों को थाने में प्रवेश करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कमोबेश यही स्थिति जगम्मनपुर से हुसेपुरा रोड पर घुटनों पानी भरा है जिससे यातायात पूर्णता ठप हो गया है । 
*तिली की फसल नष्ट होने का अंदेशा*
 कम वर्षा होने से अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में तिली की बुवाई कर दी थी लेकिन अब अधिक वर्षा होने से पानी में डूब गई तिली की फसल नष्ट होने की शत-प्रतिशत संभावना है । इससे किसान अपने आर्थिक नुकसान को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर है लेकिन वर्षा से होने वाले भविष्य के लाभ पर यह थोड़ी चिंता निष्प्रभावी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision