Latest News

बुधवार, 1 अगस्त 2018

बदमाशों का कहर एक ही गांव में 5 को मारी गोली दो की मौत #Public statement

उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट  उरई। 

जनपद के आटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम संदी में अज्ञात लोगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से एक महिला को सीने के पास गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। जब कि एक व्यक्ति की अपने दरवाजे के बाहर सोते समय सिर में गोली लगने से मौत हो गई। इसके अलावा इस गोली बारी मे तीन अन्य भूरे, जीशान व बाला बसोर बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें जीशान व भूरे की हालत नाजुक होने के बाद कानपुर रिफर किया गया है।मृतक व्यक्ति  आजाद पुत्र जुम्मन उम्र करीब 65 वर्ष जयदेवी पत्नी रामपाल उम्र 50 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई एवं  जीशान पुत्र  मुमताज 45 वर्ष वालाप्रसाद पुत्र बद्री बसोर उम्र 60 वर्ष भूरे उर्फ  महेंद्र पाल उम्र 28 वर्ष घायल हो गए घटना के बाद गांव छावनी में तब्दील हो गया है। घटना के बाद जिले के आला अधिकारीयों ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मौके की जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी झांसी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।एक हफ्ते के भीतर ही भीतर हुई इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मालूम हो कि गत 29 जुलाई को गांव में एक वृद्ध को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision