Latest News

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

देश को स्वस्थ रखना हो तो मक्के का विदेशी निर्यात रोके सरकार#Public statement

कानपुर :हंटर सेना ने विदेश में मक्के के निर्यात को लेकर किया विरोध महिलाओ ने मिलकर मक्के का निर्यात विदेशों में करने पर रोंक लगाने की अपील की और बताया की देश को स्वस्थ रखना है तो मक्के के विदेश निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाए भुट्टे का प्रयोग करने से लोगों को अल्सर और कैंसर जैसी बीमारियाँ नहीं होतीं हैं इसके प्रयोग से बी.पी भी सामान्य रहता हैं और हार्ट की बिमारी नहीं होतीं सरकर को चाहिए देश को स्वस्थ रखने के लिए जिस प्रकार गेहूं चीनी मिट्टी का तेल आदि वितरण के लिये तमाम तरह की योजनाएं लाई जा रही है उसी प्रकार खाघान्न विभाग को आदेशित करे कि मक्के का आटा भी  अनिवार्य रूप से लोंग प्रयोग करे गुरुवार कों हंटर सेना एवं महिला सोसल एक्टिव कमेटी ने साईं धाम मंदिर किदवई नगर जूही गौशाला चौराहें के पास महिलाओ ने पीला वस्त्र पहनकर मक्के का विदेशों में निर्यात पर रोंक लगाने के लिए विरोध किया और महिलाओ ने आग जलाकर उस पर भुट्टा भूना और लोगों को भुनें भुट्टे बाटे एवं हंटर सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कौर ने कहा कि फास्टफूड से अपने शरीर को बर्बाद नहीं करे अपने शरीर को बिमारियो से बचाना हैं तो भुट्टे का प्रयोग करे और मक्के के आटे का प्रयोग कर शरीर को हष्ट पुष्टि रखे और महिलाओ को यह संदेश दिया की घरों में भी मक्के के आटा का सेवन जरुर करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision