Latest News

बुधवार, 29 अगस्त 2018

रेलवे का भ्रष्ट अफसर आया सीबीआई की राडार में

पब्लिक स्टेंटमेन्ट न्यूज से,
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट:

29.8.18 ,28.8.18 कल दिन मंगलवार को RPF इंस्पेक्टर संजय पांडेय के घर और दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा सीबीआई टीम ने रेल गांव कॉलोनी स्थित आवास में दोपहर और देर रात तलाशी ली तलाशी के दौरान लाखों करोड़ों की बेनाम संपत्ति बरामद हुई जिसे सीबीआई टीम ने ज़ब्त कर बड़ी सफलता हासिल की,पहले उत्तर प्रदेश मध्य रेलवे मुख्यालय में आई जी रीडर दफ्तर में एकाएक कर कई कीमती कागजातों और फाइलों समेत उनका कंप्यूटरभी खगोला और आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पांडेय के कई जगहों पर गैर संपत्ति और कई मकान होने की रजिस्ट्री भी सामने आई सूत्रों की मानें तो इन्होनें कई शहरों में बनाई है अपनी हवेली,ससुराल के नाम भी  है ये बेनामी संपत्ति जहाँ पर कल सी बी आई की टीम ने देर रात तक छापे मार कर तालाशी की वहीं पर सी बी आई की टीम ने घर के सभी सामनो सहित चल अचल संपत्ति का भांड़ा फोड़ा छापे के दौरान संजय पांडेय के घर में हड़कम्प मचा, सी बी आई की टीम ने एकाएक कर अन्य ठिकानों  पर भी छापे मारे जा रहे हैं सूत्रों की मानें तो रेलवे आई जी शाहब भी  आ सकते हैं सीबीआई की राडार में *संजय पांडेय के दो साथी भी चल रहे फरार (सभा शंकर द्विवेदी) जो मुख्य कार्य खास रह चुके हैं (सचिन)  आपको बता दें *कानपुर रेलवे स्टेशन के दलाल भी आ सकते हैं सीबीआई की राडार में* पांडेय जी इलाहाबाद आई जी आफिस  में भी बैठकर कराते थें बैंडरिग पार्सल में लोडिंग अनलोडिंग का अन्य स्टेशनों में कालाकारोबार। इनके इशारों पर इस गोरखधंधे को अन्य स्टेशनों  के कम्पनी कमांडर करते थे अभी संजय पांडेय के दो साथी  भी अभी  सी बी आई की राडार से  दूर क्या उन तक भी पहुँच पायेगी सीबीआई की टीम, क्या फिर से संजय पांडेय बच जायेगा। इस सरकारी कार्यवाहियों से हर बार जैसे बचता आया है इस बार भी वो क्या  बच जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision