बगाही 10 दुकान से पदयात्रा करते हुए शिव
(शीलु शुकला खुलासा टीवी )कानपुर 10 दुकान स्थिति बाबा शिव की पदयात्रा की आरती सिद्धनाथ महंत श्री बाल योगी अरुण चेतन पुरी जी के कर कमलों द्वारा की गई 12 अगस्त दिन रविवार रात्रि के 11:00 बजे बाबा शिव की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर समाज सेवक नीत कुमार नितिन जी ने परमट के लिए रवाना किया यात्रा 10 दुकान 40 दुकान किदवई नगर होते हुए घंटाघर बड़े चौराहे से बाबा आनंदेश्वर परमट रात्रि के 4:00 बजे पहुंची शिव भक्तों में बहुत ही खुशी और जोश के साथ एक ही धुन सुनाई दे रही थी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सभी शिव भक्त ढोल नगाड़े के साथ बाबा शिव के धाम पहुंचे वही कार्यक्रम संयोजक शीलु कश्यप ने कहा बाबा शिव का यह जुलूस हर साल की तरह इस साल भी सभी शिव भक्तों के सहयोग से किया गया है आगे इसी तरह का हर साल पदयात्रा निकाली जाएगी पदयात्रा में महिलाओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वही कार्यक्रम सह-संयोजक पवन बाल्मीकि ने सभी शिव भक्तों को बाबा शिव की टी शर्ट दी और कहां कि बाबा शिव हम सभी शिव भक्तों पर अपनी दया बनाए रखें आगे और भी इसी तरह के बाबा शिव के कार्यक्रम जोर-शोर से किए जाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ महंत श्री बाल योगी अरुण चेतन पुरी जी मयंक मिश्रा जनसेना दक्षिण अध्यक्ष संजय भैया समाज सेवक नीतू कुमार नितिन शीलु कश्यप रोहित शिवम गौतम आरपी राजपूत गोपाल शिशु कमलेश पासवान राकेश कश्यप वासुदेव गुप्ता दीपू सैनी शक्ति गुप्ता पवन डब्बू विशाल वर्मा राघव अमित सिंह हरेराम सिंह राहुल पासवान मौके पर मौजूद रहे
(शीलु शुकला खुलासा टीवी )कानपुर 10 दुकान स्थिति बाबा शिव की पदयात्रा की आरती सिद्धनाथ महंत श्री बाल योगी अरुण चेतन पुरी जी के कर कमलों द्वारा की गई 12 अगस्त दिन रविवार रात्रि के 11:00 बजे बाबा शिव की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर समाज सेवक नीत कुमार नितिन जी ने परमट के लिए रवाना किया यात्रा 10 दुकान 40 दुकान किदवई नगर होते हुए घंटाघर बड़े चौराहे से बाबा आनंदेश्वर परमट रात्रि के 4:00 बजे पहुंची शिव भक्तों में बहुत ही खुशी और जोश के साथ एक ही धुन सुनाई दे रही थी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सभी शिव भक्त ढोल नगाड़े के साथ बाबा शिव के धाम पहुंचे वही कार्यक्रम संयोजक शीलु कश्यप ने कहा बाबा शिव का यह जुलूस हर साल की तरह इस साल भी सभी शिव भक्तों के सहयोग से किया गया है आगे इसी तरह का हर साल पदयात्रा निकाली जाएगी पदयात्रा में महिलाओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वही कार्यक्रम सह-संयोजक पवन बाल्मीकि ने सभी शिव भक्तों को बाबा शिव की टी शर्ट दी और कहां कि बाबा शिव हम सभी शिव भक्तों पर अपनी दया बनाए रखें आगे और भी इसी तरह के बाबा शिव के कार्यक्रम जोर-शोर से किए जाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ महंत श्री बाल योगी अरुण चेतन पुरी जी मयंक मिश्रा जनसेना दक्षिण अध्यक्ष संजय भैया समाज सेवक नीतू कुमार नितिन शीलु कश्यप रोहित शिवम गौतम आरपी राजपूत गोपाल शिशु कमलेश पासवान राकेश कश्यप वासुदेव गुप्ता दीपू सैनी शक्ति गुप्ता पवन डब्बू विशाल वर्मा राघव अमित सिंह हरेराम सिंह राहुल पासवान मौके पर मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें