जातीय समीकरण को देखते हुए उन्नाव से वर्तमान सांसद का दावा मजबूत ।।
वर्तमान सांसद का टिकट कटने से भाजपा के हाथों से जा सकती है यह सीट ।
शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट
वर्तमान सांसद का टिकट कटने से भाजपा के हाथों से जा सकती है यह सीट ।
शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट
उन्नाव :- अगर हम बात करे उन्नाव संसदीय सीट की तो सोशल मीडिया में विरोधी कई तरह की अफवाह फैला कर क्षेत्र की जनता को सांसद के प्रति भ्रमित करने का कार्य रहे है लेकिन जो जमीनी और जातिगत समीकरण है उसमें वर्तमान सांसद डॉ साक्षी महाराज का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है ।अगर हम जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी करी तो वर्तमान सांसद पर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप नही लगे और न ही उनके किसी व्यक्ति पर किसी कमीसन बाज़ी का आरोप है बल्कि क्षेत्र के विकास करते रहे।अगर जातीय समीकरण की बात करे तो मौजूदा सांसद वर्तमान स्थित में लोध बिरादरी के सबसे वरिष्ठ नेता है और उनका राजनीती अनुभव भी किसी से छिपा नही है इस कारण यह भी कहना गलत नही होगा की 2014 में तीन लाख से ज्यादा मतों से सांसद ने जीत दर्ज की थी दूसरी ओर हिंदुत्व वादी प्रखर वक्ता होने भी वर्तमान सांसद उन्नाव की जनता के प्रिय है ।राजनीति चिंतक की अगर हम बात समझे तो भाजपा वर्तमान सांसद का टिकट काटती है तो उन्नाव में किसी अन्य व्यक्ति को टिकट देकर जीतना नामुम्किन सा होगा और इसका प्रभाव ऐसा अन्य लोध बाहुल्य क्षेत्रो में देखने को मिल सकता है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें