Latest News

रविवार, 23 सितंबर 2018

महाराणा प्रताप राजपूत सभा (रजि:) लुधियाना और रेहरास सेवा सोसायटी (रजि:)की ओर से आज खून दान कैंप लगाया गया#Public statement



Sep 24,2018 (पंकज गोविंद) 

 लुधियाना :राम दरबार मंदिर में लगाए ब्लड कैप में मौजूद राणा रणवीर सिंह जी (प्रधान), राणा सतं सिंह , राणा थर्मवीर सिंह व अन्य रक्रतदाताओ का हौसला बढाते हुऐ कहा की मानवता की सेवा दिवस तौर पर भी मनाया जाता है फिर उन्होंने महाराणा प्रताप जी के बताऐ मार्गदर्शन की जानकारी भी दी साथ ही कहा की मानवता की सेवा करने मे विशवास रखते हैं वह किसी भी जाती -पाती धर्म रूप वर्ग को नही मानते उन्होंने कहा की समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार है साथ ये कहा की समाज को उनसे सीखने की जरूरत है सभी की मदद करनी चाहिए (सीनियर वायस प्रेसीडेंन्ट), राकेश मनहास(जरनल सेक्रेटरी),; कमल डडवाल(कोशाध्यक्ष), पवन राणा( यूथ प्रधान)
 दिनेश राणा जी (प्रचार मंत्री), अभिषेक राणा, गोविन्द सिह राजपूत, अन्य मौजूद सभी सदस्य शामिल हूऐ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision