Latest News

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

एसटीएफ के सामने आरोपी ने किया सनसनीकेस खुलासा नाइजीरियन से लाया था 500 ग्राम हेरोइन पूर्व में भी दिल्ली से हुई तस्करी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।#Public statement




(पंकज गोविंद)

  लुधियाना: की एस.टी.एफ यूनिट ने स्पैशल नाकाबंदी दौरान मिली गुप्त के आधार पर एक मोटरसाईकल सवार को रोक कर तलाशी दौरान 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पत्रकारों को जानकारी देते एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि मोती नगर डैंटल कालेज के पास एएसआई रामपाल ने समेत टीम नाकाबंदी की हुई थी तो मौके पर मिली गुप्त सूचना के आधार और पुलिस टीम ने एक मोटरसाईकल सवार को रोककर तलाशी की तो आरोपी के कमर के साथ कपड़े में लपेट कर बाँधी 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत ढाई करोड़ रूपये के करीब बताई जाती है। हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी करीब एक साल से नशा बेचने के धंधो में लगा हुआ था और यह दिल्ली से एक नाईजीरीईन व्यक्ति के पास से सस्ते भाव में ला कर आगे लुधियाना और आस पास इलाकों में सप्लाई करता था। दूसरी ओर आरोपी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले भी हेरोइन समेत दिल्ली पुलिस के काबू आ चुका है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पैसे ले कर बिना कार्यवाही किये उसको छोड़ दिया था जिक्रयोग्य बात यह है ज्यादा तौर आरोपी दिल्ली से ही नशा ला कर पंजाब के इलाकों में सप्लाई करते हैं, और आरोपी के मुताबिक दिल्ली पुलिस गंभीर मामलों में अरोपियों को चंद रुपए की खतिर छोड़ देती जो कि एक गंभीर मुद्दा है केंद्र सरकार को इस की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। फिलहाल यह टी एफ पुलिस ने आरोपी और मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision