Latest News

बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

रेलवे पुलिस ने ट्रेन लुटेरों को पकड़ा

पंकज केसरवानी विशाल शर्मा की रिपोर्ट

आज दिनांक 31.10.18 कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने रेलवे सेंट्रल में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिटी साइड शौचालय के पास रात्रि में करीबन 1:50 बजे संदिग्ध दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो की और भी घटनाओ को अन्जाम देने के ताड़ मे लगे थे जिनको सतरता पूर्वक रेलवे स्टेशन पर टीम ने इन्हे धर दबोचा जिनसे पूछताछ के दौरान अपराधियो ने अपना अपना नाम तन्नू माली उर्फ सोनू पुत केशरी लाल निवासी चारबाग झोपड़पट्टी आलमबाग लखनऊ बताया और दूसरे ने नसूल पुत अब्दुल मजीद निवासी मीना मार्केट बेकनगंज थाना नजीराबाद कानपुर बताया जिनके पास से एक कान का कुंडल 1 जोड़ी कान की बाली नथिया व सोने के कीमती आभूषण नगद 90,000 रूपये 230 ग्राम नशीला अवैध पाउडर व माल को बेच कर 8000रूपये नगद बरामद हुए जिनको पकड़ने मे आर पी एफ और जीआर पी एफ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई।और उन अपराधियो पर धरा  729/18, 730/18 व कई अन्य धाराओ के साथ मुकदमा दर्ज कर न्ययालय के माध्यम से जेल भेजा गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision