Latest News

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

यूपी के दो दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट काटने की तैयारी में भाजपा



कुछ मंत्रियो को लोकसभा का टिकट देना चाहता है प्रदेश संगठन ।

लखनऊ :- अभी लोकसभा चुनाव  होने में कुछ समय बाकी है लेकिन  राजनीति गलियारों से कई तरह की बाते निकल कर आ रही है जैसे हमने यूपी विधानसभा चुनाव में देखा था कि भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन थी और बड़ी जद्दोजहद के बाद बिल्कुल आखिरी मौके पर टिकट की घोषणा करी गयी थी ।।ऐसा ही कुछ अगामी लोकसभा चुनाव में होने वाला  है क्यों की भारतीय जनता पार्टी में टिकट मांगने वालों की लंबी कतार लगी है लेकिन पार्टी संगठन ने अबकी बार कुछ  और  ही मन बना रखा है । सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से दो दर्जन से ज्यादा सांसदों के टिकट काटने की तैयारी कर रहा है क्यों की प्रदेश संगठन मौजूदा कुछ मंत्रियो को 2019 का टिकट देकर लोकसभा भेजना चाहता है । 

क्यों  सांसदों के टिकट काटना चाहती है भाजपा ?अगर हम राजनीति चिंतकों की बात समझे तो अब यह स्पष्ट हो चुका है कि अबकी बार ऐसे सांसदों के टिकट कटने लगभग तय है जिन्होंने पार्टी के प्रति विरोधी स्वर बुलंद किये थे  जिससे दूसरे दलों को भाजपा पर हमलावर होने का मौका मिल गया था ज्यादातर ऐसा लोगो को टिकट देना चाहती है जिनके ऊपर आज तक किसी भी प्रकार के कोई आरोप नही लगे है अब ऐसे ही कार्यकर्ताओ को टिकट देकर पार्टी अपना भविष्य देख रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision