Latest News

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

रेंज आफिसर बताने वाले चालक ने शराब पीकर ठोकी कार, पीसीआर के सामने फरार




Oct, 7,10,2018 (पंकज गोविंद)

 लुधियाना :भले ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने व नियमों का पालन करने बारे रोजाना जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद आज भी कुछ वाहन चालक ऐसे है जोकि अपनी कुर्सी व पैसे के नशे में अंधे होकर शराब पीकर तेज रफतार वाहन चलाते है तथा सडक़ पर चल रहे अन्य वाहनों के साथ दुर्घटनाग्रस्त कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जगराओं पुल पर सामने आया है, जब खुद को रेंज आफिसर बताने वाले एक स्कार्पियो गाड़ी चालक ने पुल पर तेजी से ओवरटेक करते हुए अपनी गाड़ी एक अन्य बीट कार में दे मारी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार चालक उद्यमी जुगल किशोर ने बताया कि उन्होंने जब स्कार्पियो चालक को रोकना चाहा तो पहले तो स्कार्पियो चालक ने रूकने की बात कही लेकिन फिर एकाएक अपनी गाड़ी को भगा लिया। ऐसा देखकर उन्होंने भी स्कार्पियो के पीछे अपनी कार लगा ली और आगे जाकर रेड लाइट के चलते स्कार्पियो चालक को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। जिस पर पीछे से आकर उनके द्वारा स्कार्पियो चालक को काबू कर लिया और मौके पर पीसीआर को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पीसीआर के सर्किल नंबर 50 के कर्मियों को उद्यमी द्वारा पूरी बात बताई गई तथा आरोप लगाया कि स्कार्पियो चालक शराब पीकर वाहन चला रहा है तथा उसका मैडीकल करवाने की मांग की। इस पर पीसीआर कर्मियों ने मामला संभलता न देखकर दोनो पक्षों को पुलिस चौकी बस स्टैंड पहुंचने की बात की। जिस पर अभी वह पुलिस चौकी की ओर जाने ही लगे कि स्कार्पियो चालक पीसीआर पुलिस के सामने ही गाड़ी भगा ले गया और पीसीआर कर्मी मौके पर खड़े तमाशा देखते रहे। उद्यमी ने सवाल किया कि आखिर पीसीआर मौके पर होने के बावजूद आरोपी चालक वहां से कैसे भाग गया और आखिर पीसीआर व आरोपी के मध्य ऐसी क्या बातचीत हुई, जिसके बाद पीसीआर कर्मियों ने आरोपी को वहां से अपनी गाड़ी ले जाने दी और फरार होने पर उसका पीछा तक करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या पुलिस केवल आम नागरिक को परेशान करने के लिए है? और जब आम नागरिक पीसीआर को बुलाता है तो उसका महत्व क्या है? उधर, उद्यमी द्वारा इस मामले की शिकायत संंबंधित पुलिस चौकी बस स्टैंड को दे दी। चौंकी इंचार्ज ने भरोसा दिलाया कि परिवहन विभाग से गाड़ी का नंबर निकालकर चालक को बुलाया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision