Latest News

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

कार्तिक पूर्णिमा तक ब्रह्स्पति कुंड की सफाई का चलेगा अभियान 


🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
रोपन गुरु मंदिर के सेवक तथा ग्रामीणों के सहयोग से होगा कार्य ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
प्रसिद्ध तथा ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल श्री रोपण गुरु आश्रम और और उसके सामने स्थिति ब्रह्स्पति कुंड यानी रोपण गुरु तालाब साफ सफाई अभियान मन्दिर जे सेवक प्रदीप दास की नेतृत्व में कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा ।कार्तिक पूर्णिमा को इस धार्मिक महत्व वाले तालाब में दीपदान की परंपरा है ,उस रात्रि हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीप दान कर अपनी मन्नत मांगते है ।
     ग्राम अकबरपुर इटौरा में रोपन गुरु महाराज का प्राचीन स्थान है ,इस आश्रम के सामने विशाल तालाब है ,जिसे ब्रह्स्पति कुंड भी कहते है ।कार्तिक पूर्णिमा को प्रतिवर्ष यहां विशाल मेला लगता है जो पंद्रह दिनों तक चलता है ।इस दौरान दूर दूर से श्रद्धालु अपनी अपनी मन्नतों के साथ आते है ।कार्तिक पूर्णिमा की रात इस धार्मिक महत्व वाले तालाब में दीप दान की परंपरा है ।वर्तमान समय मे इस तालाब में जल कुम्भी का प्रकोप है ।कुछ आसामाजिक तत्वों ने जलीय खरपतवार पुरैन को भी इस तालाब में डाल दिया था ,जिसने भी तालाब को अपनी गिरफ्त में ले लिया ।इस प्राचीन व धार्मिक महत्व वाले की दशकों तक दुर्दशा रही थी ,जिसे ग्राम प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास ने जीर्णोध्वार कराया था ।तालाब की स्वच्छता के लिए भी ग्राम पंचायत तथा कुछ जागरूक ग्रामीणों द्वारा निरंतर प्रयास किये जाते हैं लेकिन बड़ा क्षेत्रफल होने के कारण किसी न किसी हिस्से पर जलीय खरपतवार का प्रकोप बना रहता है ।कई बार ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने सामूहिक रूप से मिलकर साफ सफाई अभियान चलाया ।लेकिन समय के साथ फिर से जलकुंभी ने अपना प्रभाव बढ़ा लिया ।अब रोपनबाबा मंदिर के सेवक श्री प्रदीप दास जी ने ग्रामीणों तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से तालाब सफाई का प्रयास शुरू कर दिया है ।प्रयास है कि कार्तिक पूर्णिमा तक तालाब को पूर्ण रूप से जलीय खरपतवार से मुक्त कर लिया जाए ।इसी क्रम में आज सफाई अभियान की शुरुवात की गई ।जिसमें श्री रोपन गुरु आश्रम के सेवक प्रदीपानन्द जी प्रदीप ,शिवम तोमर ,लकी तोमर आदि सहयोगी रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision