Latest News

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

डीएम के आदेश पर खाद विभाग ने मारा घी फैक्ट्री में छापा


कानपुर नगर 25 अक्टूबर 2018
जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास  पन्त के  निर्देश पर आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्राप्त अभी सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 25/10/2018 को
126/T/34/A गोविंद नगर कानपुर स्थित M/S- संगम फूड प्रोडक्ट खाद्य प्रतिष्ठान पर  छापेमारी की गई।  उक्त प्रतिष्ठान द्वारा विभिन्न खाद्य तेलों की पैकिंग कर थोक विक्रय का कारोबार करने का लाइसेंस वर्ष 2015 में लिया गया था | मौके पर पाया गया कि विभिन्न खाद्य तेलों एवं वनस्पति आदि में घी का Essence (एक प्रकार का रसायन) मिलाकर नकली घी बनाकर पैक किया जा रहा है जो कि FSS Act 2006.के प्रावधानों व नियमों के विरुद्ध है तथा Essence का प्रयोग कर घी बनाकर मानव उपभोग हेतु विक्रय एक जघन्य अपराध है, इस प्रकार का नकली घी मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उक्त प्रतिष्ठान में अब तक 10 नमूने लिए गए जिनमें तिल का तेल, रिफाइंड सोया वनस्पति , शिवाय ब्रांड घी आदि शामिल हैं इसके अतिरिक्त कई लाखों रुपए मूल्य के तेल, घी, वनस्पति आदि को सीज करने की कार्रवाई की गई। उक्त प्रतिष्ठान में  साफ सफाई की अत्यंत दयनीय स्थिति पाई गई। उपरोक्त गड़बड़ी के कारण प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी तथा सैंपल की रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision