Latest News

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

कुठौन्द मे लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा गठित समूहों के पदाधिकारियो का एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।#Public statement



उरई से बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

आज कुठौन्द विकास खंड कार्यालय के सभागार में नाबार्ड की एस अच् जी बैंक लिंकेज कार्यक्रम के तहत डिबल्पमेंट अल्टरनेटिव और शन्त्योदय लोक कल्याण सेवा समिति द्वारा गठित समूहों के पदाधिकारियो का एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अथिति  डी डी ऍम नाबार्ड श्री प्रकाश कुमार ने समूहों के पदाधिकारियो को समूह के पंच सूत्र के बारे में विस्तार से बताया कि  समूह की नियमित बैठक होनी चाहिये नियमित बचत और नियमित जरुरत के हिसाब से ऋण भी लेना साथ लिए गए ऋण की वापसी भी नियमित होनी चाहिए तथा उपरोक्त सभी गति विधियो को रजिस्टर में लिखना चाहिए यदि इन पाँच नियमो का पालन किया जाय तो एक आदर्श समूह बनेगा साथ ही महिलाओ को अटल पेंसन योजना फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से बताया खण्ड  विकास अधिकारी लोकनाथ राजपूत ने बताया की पंच सूत्र का पालन करने वाले समूह को ऐन.आर.एल.एम.द्वारा 15000 आर. एफ. दिया जाता है साथ ही आर एफ की धनराशि का सदउपयोग करने पर एक लाख दस हजार सी आई एफ की रूप में दिया जाता है साथ ही समूह की महिलाओ को सरकार द्वारा चलाई जारही योजानाओ में बरियता दी जायेगी ।ए.डी.ओ. आई. एस. बी. अखिलेश  शर्मा ने बताया की समूह पञ्च सूत्र का पालन करता है तो राष्ट्रिय आजीविका मिशन की सभी योजनाओ का फायदा दिया जायेगा ।संस्था के आदित्य तिवारी ने बताया की संस्था द्वारा अबतक 18 समूहों का खाता बैंक में खुलवाया जा चुका है साथ ही 8 समूहों का गठन और हो चुका है जिनका खाता बैंक में शीघ्र खुलवा लिया जायेगा और संस्था द्वारा 2 सी आर पी टीम समूह बनाने का काम कर रही है आये हुए अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का  सन्चालन ब्लाक मिशन मेनेजर  रवि यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति द्विवेदी पवन कुमार पुष्पा देवी अनीता सिंह सहित विभिन्न समूहों की 97 महिलाये उपस्थित रही।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision