Latest News

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न|#Public statement





विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।

 जगम्मनपुर, जालौन । बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें कार्तिक की पूर्णिमा पर स्नान तथा मेला की व्यवस्था पर चर्चा हुई ।
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचनद स्थित बाबा साहब मंदिर पर आगामी २३नवंबर से लगने वाले मेले पर व्यवस्था को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें पेयजल व्यवस्था एवं मेला ग्राउंड बढ़ाए जाने के लिए किसानों से सहयोग लेने की बात सामने आई । ज्ञात हो जनपद जालौन की सीमा में पंचनद पर  प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर विशाल मेला लगता है जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, राजस्थान तक के लाखों श्रद्धालु प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचनद संगम के जल में स्नान करने के लिए आते हैं। इस अवसर पर यहां सात दिवसीय विशाल मेले का आयोजन भी होता है इसमें जालौन ,इटावा ,औरैया ,झांसी, कानपुर देहात, मैनपुरी के हजारों श्रद्धालु एकत्रित होकर सिद्ध संत मुकुंद वन( बाबा साहब) मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत मांगते हैं । प्रतिवर्ष जिला प्रशासन , स्थानीय प्रशासन , पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को देखता है। ग्राम पंचायत भिटौरा एवं मंदिर प्रबंध समिति मेला एवं मंदिर की व्यवस्था देखती है । आज शुक्रवार को मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में मंदिर परिसर के आस पास खाली पडे खेत स्वामियों से सहयोग मांगने एवं प्रशासनिक सेवा लेने पर चर्चा हुई । इस अवसर पर ग्राम प्रधान  वीर सिंह यादव , अंजनी कुमार मिश्रा, राम अवतार तिवारी, जगदीश सिंह सेंगर ,महेंद्र सिंह सेंगर, विजय द्विवेदी ,ओंकार सिंह सेंगर ,अवधेश सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision