उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
आज दिनांक 14/10/18 दिन - रविवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई नगर द्वारा विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर चिकित्सालय परिसर ( पुराना महिला अस्पताल )में आयोजित हुआ शिविर के मुख्य अतिथि डा० यज्ञदत्त शर्मा स्नातक विधायक इलाहाबाद झांसी उपनेता उच्च सदन विधान परिषद् उ०प्र० सरकार तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा० मन्न्नान अख्तर ( आई० ए० एस०) पुलिस अधीक्षक डा० अरविन्द चतुर्वेदी ( आई० पी० एस०), सिटी मजिस्ट्रेट श्री जे० पी० सिंह , अतिथि डा० भगवान दास त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से आयुर्वेद के प्रर्वतक भगवान धनवन्तरि जी का पूजन , द्वीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर विधिवत् शुभारम्भ किया तत्पश्चात शिविर संयाेजक डा० आर० के० गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयें हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा वर्ष में देखे गये रोगी लगभग 10758 , भर्ती रोगी 330 , वर्ष में चिकित्सालय द्वारा लगायें गये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों की संख्या- 26 तथा शिविरों में देखे रोगी की संख्या- 5113 , लगायें गये चिकित्सालय में औषधि वृक्षों की संख्या - 19 , 21जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष सहभागिता, राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों , निर्वाचन , स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान में विशेष सहभागिता ! इस अवसर पर वर्ष में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई नगर में " आयुष आपके द्वार " में लगायें गये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में सहभागी क्षेत्रीय आयु० /यूनानी अधिकारी डा० एम० डी० आर्या , शिविर संयोजक डा० आर० के० गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी , चिकित्साधिकारी डा० कमलेश बाबू , डा० अभिलाषा सिंह, डा० सुलेखा वर्मा , डा० सुरेन्द्र अहिरवार डा० संतोष अग्रवाल, आदि चीफ फार्मासिस्ट श्री करन सिंह, फार्मासिस्ट श्री अवधेश कुमार , प्रेम नारायण द्विवेदी , जयपाल सिंह आदि वरिष्ठ स्टाफ नर्स श्री मती मुन्नी देवी ,स्टाफ नर्स कु० नीतू सिंह , कु० नीता आदि ,समाजसेवी प्रशून गुप्ता , अवधेश तिवारी , हरीओम शर्मा , दीपांश पालीवाल, विपुल पाठक, राजवीर सिंह , जितेन्द्र चौधरी , श्री कान्त शर्मा , मनोज तिवारी , कृष्ण कुमार गुप्ता आदि चिकित्सालय कर्मचारी निसार अहमद, कमलेश कुमार , मनोज कुशवाहा , सोनू , आदि लोगों को विशिष्ट अतिथि ,एवं मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ! इस अवसर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई नगर द्वारा जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति किये जा रहे कार्यों के लिए भूर - भूर प्रशन्सा की ! तथा वर्तमान में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की उपयोगिया , गुणवक्ता , प्रयोगिता की विशेषता पर प्रकाश डाला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक / यूनानी अधिकारी जालौन स्थान उरई एवं शिविर संयोजक डा० आर० के० गुप्ता ने मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह्न देकर सम्मानित किया विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 736 रोगी देखे गये एवं शिविर की भारी भीड़ को देखते हुए सभी प्रशन्न हुए एवं मरीजों ने शिविर की प्रशंसा की शिविर में श्री राम कथा वाचक मानस कोकिला भगवताचार्य मिथलेश्वरी दीक्षित , श्री मती अनामिका , कु० जूबी ,आदि ने भी शिविर में सहयोग किया अन्त में शिविर संयोजक डा० आर० के० गुप्ता ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में आये हुए अतिथियों ,चिकित्साधिकारियों ,फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं समस्त स्टाफ , जनमानस का आभार व्यक्त किया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें