Latest News

बुधवार, 24 अक्तूबर 2018

शुरु किया ‘मंदिर नहीं तो वोट नहीं’आंदोलन प्रवीण तोगड़िया भाजपा के लिए मुसीबत बने।#Public statement




*रिपोर्ट:-शावेज़ आलम*

*पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़*

 राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष  प्रवीण  तोगड़िया राम कोट की परिक्रमा करने निकल पड़े

*तोगड़िया के इस फैसले से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए*


मंदिर निर्माण की मांग को लेकर तोगड़िया के नेतृत्व में देश के अलग-अलग शहरों से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं एकसाथ इतने अधिक समर्थकों को देखकर प्रशासन भी सकते में है हालांकि पुलिस प्रशासन काफी शक्ति से काम ले रहा है लेकिन एकाएक तोगड़िया के रामकोट परिक्रमा पर निकलने के बाद उनके समर्थकों व पुलिस की भिड़ंत हो गई जिसके कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया 

*V H P से अलग होकर बनाया अपना संगठन*

विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बनाने वाले प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर आन्दोलन को मजबूत करने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं उन्होंने अयोध्या में इसके संकेत दिए थे गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया सैकड़ों समर्थकों के साथ अयोध्या में डटे हैं तोगड़िया ने बीजेपी सरकार को मंदिर मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रामभक्तों को छला है इसलिए वे मंदिर नहीं तो वोट नहीं आंदोलन शुरु कर सरकार को मजबूर करेंगे कि वो राम मंदिर बनाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision