Latest News

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

आज जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में "आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ" चिंतन सभा का आयोजन किया गया !!#Public statement


बिश्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
आज दिनांक १२ अक्टूबर को उरई (जिला जालौन) में जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में "आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ" चिंतन सभा का आयोजन किया गया !!
जिसके मुख्य अतिथि मा. कालीचरण कुशवाहा, बुंदेलखण्ड प्रभारी जी रहे व अध्यक्षता मा. रामसनेही ओमरे जी ने की !!
सभा में संविधान व आरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया व वर्तमान सरकार में आरक्षण के साथ किये जा रहे खिलवाड की निंदा की गयी !!
मा. कालीचरण कुशवाहा जी ने कहा कि आज के समय में संविधान को प्रभाव हीन बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. बाबूसिंह कुशवाहा जी संविधान व आरक्षण की लडा़ई लड़ रहे हैं, व दलित पिछडों शोषित समाज के हक अधिकार के लिये सतत प्रयासरत हैं!!
राष्ट्रीय महासचिव मा. रामसनेही ओमरे जी ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुये संविधान के महत्व को समझाकर जन अधिकार पार्टी को मजबूत करने की अपील की !!
बैठक में महान दल के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र अमखेडा ने पार्टी की सदस्यता ली व JAP को मजबूत करने का संकल्प लिया...
मा. ओमरे जी द्वारा महेश कुशवाहा कालौनी को युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया !!
सभा को सुरेन्द्र कुशवाहा इटौरा, इं.अमित कुशवाहा जालौन, महेश कालौनी, उमाशंकर निषाद आदि ने भी संबोधित किया !!
बैठक में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष महेश कालोनी, इं. अमित कुशवाहा जालौन, उमाशंकर निषाद, महान दल के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा अमखेडा,सुनील औरेखी, विवेक कुरसेडा, मौनू उरई, जगराम सिंह कुरसेंडा, कमलेश कुशनाहा इटौरा, मोहित विनौरा, वीरेन्द्र कुशवाहा, विवेक पीताम्बरा, ब्रह्मा कुशवाहा, कृपा शंकर, कमल कुशवाहा, रामजी जालौन, कृष्णा कुकरगांव, मयंक कुशवाहा जालौन सहित लगभग एक सैकडा लोग उपस्थित थे !!
 सभा में उपस्थित सभी लोगों ने जंतर मंतर पर संविधान की प्रति जलाने का सामूहिक विरोध किया !!
संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष डा. ग्याप्रसाद कुशवाहा जी ने कहा कि हमारी पार्टी दलितों पिछडों शोषितों की लडाई लड रही है और आरक्षण के प्रति कटिबद्ध है, यदि सरकार संविधान व आरक्षण के प्रति सजग नहीं हुयी तो हमारी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.बाबू सिंह कुशवाहा जी के नेतृत्व में सडक पर उतरकर आंदोलन करेगी !!
अंत में डा. ग्याप्रसाद जी ने सबका आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision