(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट
लुधियाना :फर्जी पत्रकार और उसके दो साथी को एसटीएफ लुधियाना ने तीन किवंटल चुरा-पोस्त सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान लखबीर सिंह,सुखबिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह जिला लुधियाना के रूप में हुई है। एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर गांव झण्डे के नजदीक नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक स्कॉरपियो और दूसरी स्विफ्ट जिस पर टीवी प्रेस लिखा हुआ था जिस को रोक कर उस की तलाशी ली गई तो उस में से 10 बोरियां चुरा-पोस्त बरामद हुई। जिस का वजन करने पर पता चला की बरामद चुरा-पोस्त की मात्रा तीन किवंटल है। एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह के मुताबिक आरोपियों में से एक अपने आप को पत्रकार बता रहा था। जब इस की गंभीरता से जाँच की गई तो पता चला की आरोपी ने खुद की एक फर्जी प्रैस का कार्ड तैयार कर रखा था। जिस का प्रयोग वे नाके पर से निकलने के लिए करते थे। एसटीएफ के अनुसार आरोपी जम्मू कश्मीर से चुरा-पोस्त लाकर पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तरफ थाना सराभा नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें