Latest News

शनिवार, 10 नवंबर 2018

दीपों से जगमगा उठी जिला जेल, बंदियों ने जेल के हर कोने में जलाए दिये#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

एक बन्दी एक दिया के तहत मनाया गया दीपोत्सव

उरई(जालौन)।जिला जेल में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जेल में करीब 694 बंदियों सहित 57 जेल स्टाफ सदस्यो ने जेल परिसर के कोने कोने में दीप जलाकर पूरी जेल को जगमग कर दिया। जिससे जेल का वातावरण भी महक उठा। जेल में मानो ऐसा लग रहा था कि ये जेल नही बल्कि पुराने जमाने के किसी राजा का राजमहल हो।

उरई में जिला जेल का नजारा देखने लायक था।जहां बंदियों ने सरसों के तेल के दीप जलाए और विदेशी झालरों को लगाने से बचाया गया। सभी बंदियों को गिप्ट भी दीए गए।गिप्ट लेकर बंदियों के चहरे पर खुशी की लहर देखी जा सकती थी।ये व्यवस्था जेल अधीक्षक सीताराम जी शर्मा की पहल पर संभव हो सकी।

जनपद जालौन की जिला जेल में दीपोत्सव का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जहां बंदियों ने पूरे जेल परिसर को मिटटी के दिए जलाकर जगमग कर दिया गया।जिला जेल में मौजूद बंदियों में दीपावली लेकर उत्साह देखने लायक था।उन्होंने जिला जेल को जगमग करने लिए बड़ी मेहनत की।जिससे जेल का पूरा परिसर जगमग हो उठा।मानो ऐसा लग रहा था जैसे ये जेल नहीं बल्कि पुराने जमाने के किसी राजा का राजमहल चमक रहा हो।
वहीं इसके बारे में जब हमने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने आज दीवाली पर अपने बंदियों के साथ बड़े ही खुशी और हर्षउल्लास के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाया।
बैरक में जाकर उनको उपहार भेंट किये हर बन्दी को फल व मिठाई वितरित की।
उन्होंने बताया कि बंदियों ने ही पूरे जेल परिसर में कोने-कोने में मिट्टी के दिये जलाकर पूरे कारागार को रोशन किया गया। जिसमें सरसों का तेल प्रयोग किया गया।उन्होंने और उनके स्टाफ ने सहयोग करके बन्दियों के लिए स्पेशल भोजन व्यवस्था भी की थी जिसमे मटर पनीर शाही पनीर रसगुल्ले ,दहीबड़ा, मिठाई ,जैसे स्वादिस्ट व्यंजन भी बनवा कर बंदियों को भोजन कराया।

वही जेल के अंदर बंदियों और बंदी रक्षकों को दीपावली के मौके पर पटाखा चलाने की अनुमति के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि कारागार में विस्फोटक सामिग्री बिल्कुल प्रतिबंधित है। और इस तरह के कोई भी पटाखा जेल के अंदर नही लाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि हम लोग जेल में पूजा पाठ करके और जेल परिसर में रंगोली बनाकर दिवाली के त्योहार को मनाते हैं। पूरे कारागार में रोशनी फैलाते है साथ ही बंदियों को साफ सफाई और स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते हैं।

जेल अधीक्षक के साथ इस मौके पर जेल स्टाफ ,राघवेंद्र वर्मा डिप्टी जेलर,बसन्त शर्मा डिप्टी जेलर,प्रशांत दुबे प्रेदश मंत्री युवा मोर्चा,सब्बू भाई सुपर भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता, ,प्रभात दुबे रामु निरंजन व उपस्थित रहै।

फ़ोटो परिचय-रंगोली बनाते व दिए जलाते जेल अधीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision