Latest News

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

कालपी विधायक के साथ अन्य लोगों ने कालपी को पर्यटक स्थल बनाने की मांग रखी।#Public statement


बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:

उरई।भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के टीकमगढ़ से कन्नौज जाते समय कुछ क्षणों के लिए कालपी रुकने के समय क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य पार्टीजनों ने कालपी को पर्यटक स्थल बनाने की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने वहाँ उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से इस विषय में बात कर कालपी को पर्यटक स्थल बनाए जाने के लिए कहेंगी।
 ज्ञात हो कि इस समय मध्यप्रदेश में चुनाव हैं जिसमें प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री टीकमगढ़ मे थीं।आज उनको टीकमगढ़ से आकर कन्नौज जाना था।सुश्री उमा भारती को टीकमगढ़ से कालपी के लिए हैलीकॉप्टर मिला था उसके बाद उन्हें कार द्वारा कन्नौज जाना था इस बीच वह कुछ क्षणों के लिए कालपी रुकीं थीं। कालपी रुकने के समय क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र पाल सिंह के साथ क्षेत्रीय पार्टीजनों ने पुष्प गुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उनसे कालपी को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए उनसे मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision