शावेस आलम की रिपोर्ट
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के कई फीचर्स आपके लिए फायदेमंद होते हैं तो कई फीचर आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं. एक नया फीचर आ रहा है जिसके तहत आप नोटिफिकेशन पैनल में ही वीडियो प्रिव्यू देख सकेंगे. फिलहाल आपके पास कोई वीडियो भेजता है तो नोटिफिकेशन में वीडियो स्नैपशॉट दिखता है.
WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर iOS यूजर्स के लिए है और जिनके पास 2.18.102.5 वर्जन इंस्टॉल्ड है वो इसे यूज कर सकते हैं. हालांकि ये बीटा टेस्टिंग में ही इसलिए ये फीचर सभी के पास नहीं पहुंचा है. जल्द ही अपडेट के बाद ये फीचर सभी iOS यूजर्स को दिया जाएगा.
WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद कई लोगों को समय समय पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है. कई बार आपके पास पर्सनल और संवेदनशील वीडियो कॉन्टेंट भेजे जाते हैं जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते. लेकिन इस फीचर के बाद नोटिफिकेशन पैनल में ही वो वीडियो कुछ समय के लिए प्रिव्यू के तौर पर प्ले होगा. यहां तक की अगर आपने नोटिफिकेशन ऑन रखा है तो लॉक स्क्रीन पर भी टैप करके वीडियो प्रिव्यू देखे जा सकेंगे.
आप चाहें तो सेटिंग्स में से इस फीचर रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं ताकि नोटिफिकेशन में वीडियो प्रिव्यू न हो. इसके अलावा वॉट्सऐप में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करने का भी ऑप्शन है जिसे यूज कर सकते हैं. कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि ये कब तक सभी यूजर्स को दिया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में वॉट्सऐप ने ऑफिशियल iOS बीटा प्रोग्राम की शुरुआत की है. इससे पहले ये ऑप्शन सिर्फ एंड्रॉयड के लिए था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें