Latest News

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

एक ऐसा बल्लेबाज जिसने चार ओवर मे खत्म कर दिया मैच जाने कौन हैं वों#Public statement


शावेज़ आलम की रिपोर्ट

टी-10 क्रिकेट लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महज 12 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा करने का कारनामा किया है.


यूएई में खेले जा रहे टी-10 क्रिकेट लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने  अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है
टी-20 क्रिकेट लीग में शहजाद ने महज 16 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है.

यूएई में खेले जा रहे टी-10 क्रिकेट लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने सबसे अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. अफगानिस्तान का 'धोनी' कहे जाने वाले शहजाद ने सिंधीज के खिलाफ महज 16 गेंदों में 74 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

शहजाद ने अपनी टीम राजपूत के लिए खेलते हुए महज 12 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. शहजाद ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए, इस दौरान शहजाद का स्ट्राइक रेट 462.50 का था.

शहजाद के अलावा राजपूत के लिए न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े.

इससे पहले सिंधीज की टीम ने राजपूत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 94 रन बनाए थे. सिंधीज के लिए टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 42 रनों की पारी खेली थी. वॉटसन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

वहीं, राजपूत टीम के लिए खेल रहे भारत के मुनाफ पटेल ने 2 ओवर में 3 विकेट झटके जबकि वेस्ट इंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत की टीम ने महज 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 96 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. शहजाद को इस तूफानी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision