Latest News

रविवार, 16 दिसंबर 2018

अग्रसेन वंशज विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न

कानपुर।आज श्री महाराज अग्रसेन वंशज सभा पंजीकृत कानपुर द्वारा आयोजित 22 वां विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हिरा-पन्ना गेस्टहाउस लॉन नं0 2,मरी कंपनी क्रॉसिंग मॉल रोड में आयोजित हुआ।जो कि परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ श्री महाराज अग्रसेन के एक ईट व एक रूपया से सुशोभित ध्वज का ध्वजारोहण,स्वागताध्यक्ष,संरक्षकगण ,पदाधिकारी,कार्यकरिणी,सदस्यों एवं समाजिक बन्दुओ की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय श्री मुरारी लाल अग्रवाल एवं माननीय श्री अभय तायल जी(प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त,उ0प्र0-पश्चिम एवं उत्तराखंड)एवं श्री राजकुमार अग्रवाल( एस0पी0 पूर्व),माननीय श्री इंद्र कुमार पोद्दार,श्री विजय विश्वास पंत जी(जिलाधिकारी कानपुर नगर)द्वारा किया गया।तथा सभी अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया।सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी की आरती मंच पर उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा की गई।तथा सभी अतिथियों को पुष्पो की माला पहनाकर व स्मृती भेंट कर सम्मानित किया गया।वही मुख्य अतिथि श्री मुरारी लाल अग्रवाल जी ने कहा की परिवार सम्मेलन आज के विषय में सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं।जिसमें चाहें लड़का पक्ष हो या लड़की पक्ष हो दोनों की ही अपने अनरूप रिश्ता ढूंढने में कठिनाई होती है किन्तु जब से श्री अग्रसेन वंशज सभा का यह पुण्य कार्य शुरू हुआ हैं तब से लोगो में रिश्ते ढूँढने में सहजता आई है।और पढ़े लिखें वर्ग व उच्च वर्ग के लोग अपने बच्चों के रिश्ते के लिये बहुत ही उत्साहित है।और मुख्य अतिथि ने कहा इस सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह होना चाहिये।इस कार्यक्रम में सबसे पहले लड़की पक्ष को बारी बारी बुलाकर मंच पर परिचय कराया गया और फिउसके बाद लड़के पक्ष को बुलाकर बारी बारी परिचय कराया गया।फिर बारी बारी लड़के और लड़कियों को आपस में परिचय कराया गया जो उनके अनरूप थे।यह सिलसिला रात के 8 बजे तक चलता रहा।वही पंडित जी युवक और युवतियों की कुंडिलियो का मिलान कर रहे थे।इस दौरान आज सात लड़कियों की शादी तय हुयी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समस्त अग्रवाल परिवार का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision