Latest News

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

थाना पुलिस है लाचार, चरम सीमा पर है सट्टे का कारोबार 

दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

बताते चलें कानपुर के राखी मंडी झकरकटी के पास इन दिनों सट्टे का व्यापार चरम सीमा पर। पुलिस सट्टेबाजों को कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम है। इलाके में गली गली में सट्टा आम बात हो गई है, जिससे काफी लोगों के घर पर चूल्हा जलना तक बंद हो गया है। पुलिस की निष्‍क्रीयता के चलते कई सट्टेबाजों के बच्चे आज भुखमरी की कगार पर हैं। 

जानकारी के अनुसार आसानी से अमीर बनने की लालच में यहां सट्टा केवल गरीब आदमी ही खेलता है। रिक्शेवाले, पल्लेदार एवं गरीब तबके का आदमी सट्टे का आदी हो गया है। ज्यादा पैसों के लालच में लोग अपने घर के बर्तन तक बेचकर सट्टा खेलने पर मजबूर हो जाते हैं। बताते चलें कि राखी मण्डी एक झोपड़पट्टी एरिया है जो रेलवे की जमीन पर बसा है। यहां पर लोग मसाला, चाय, पानी आदि बेच कर अपना घर चलाते हैं और अब यहां पर सट्टा माफिया अपने पैर पसार रहा है। कुछ समय पूर्व कानपुर में एसपी ईस्‍ट रहे अनुराग आर्य ने कानपुर में जैसे सट्टा माफिया की कमर  ही तोड़ दी थी। पूरे कानपुर के सटोरिए अपने आप को बचाने की फिराक में शहर तक छोड़ चुके थे और सट्टा तकरीबन जड़ से कानपुर में समाप्त हो गया था। लेकिन अनुराग आर्य के जाते ही के जाते ही सारे सटोरिए फिर से आबाद हो गए हैं और खुलेआम गलियों में सट्टा हो रहा है। 

रेल बाजार, बादशाहीनाका, कुलीबाजार, सुतरखाना, कल्याणपुर, काकादेव आदि कानपुर के प्रमुख प्रमुख मोहल्लों में सटोरियों का जाल फैला हुआ है। जो भी इनके विरोध में जाता है या कंप्लेन करता है सटोरिए उसको धमकाना और डराना चालू कर लेते हैं। कानपुर में एक मोहल्ले रायपुरवा थाना अंतर्गत आने वाली राखीमंडी झकरकटी बस स्टॉप के पास बसी हुई है। आरोप है कि यहां पर सटोरिया गिरधारी गुप्ता उर्फ राहुल खुलेआम सट्टा चलता है। 

सूत्र बताते हैं आज से कुछ समय पहले इस गिरधारी लाल गुप्ता ने कट्टे के बल पर एक लड़की के साथ गैंगरेप करने की कोशिश की थी जिस मामले में पुलिस ने इस को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। लेकिन अपने पैसे के दम पर यह जमानत पर बाहर है और अब खुलेआम सट्टे का काला कारोबार कर रहा है। मोहल्ले के लोग इस गिरधारीलाल से इतना परेशान हैं कि पलायन को मजबूर हैं। किसी की हिम्मत नहीं की इसके खिलाफ कोई कंप्लेंट कर सके, जो कंप्लेन करता है वह बुरी तरीके से मारा जाता है। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह मोटा पैसा थानों में सिपाहियों के माध्यम से भी पहुंचाता है जिसमें कथित रूप से एसएचओ के ड्राइवर और मुंशी का हाथ है। अब देखना यह है इस सट्टा माफिया पर प्रशासन कार्रवाई करता है या मौन धारण करेगा.....

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision