Latest News

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

जालौन पुलिस द्वारा अवैध असलहों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार।#Public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सर्विलांस व स्वाट टीम एवं एट पुलिस के संयुक्त प्रयास से थाना एट क्षेत्र से अवैध असलहों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
    एसपी के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीओ कोंच संदीप वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक एट देवेन्द्र द्विवेदी, स्वाट टीम प्रभारी बृजनेश यादव तथा सर्विलांस सेल प्रभारी महेश दुबे की टीम को आज 1/12/18 स्वाट टीम प्रभारी अपने हमराही टीम के साथ थाना एट के कोंच तिराहे पर पहुंचे, वहाँ पर थाना एट के उपनिरीक्षक शिव करन वर्मा मय हमराही उपस्थित मिले।तभी स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमीटा थाना एट से कोंच रोड से आने वाले तिराहे पर खड़े चार व्यक्ति संदिग्ध हालत में वाहन का इंतजार कर रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति कहीं कोई संगीन अपराध करने के उद्देश्य से इकट्ठा होकर कहीं जाने की फिराक में है।जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर उसके बताए स्थान पर पहुंचे तो वहाँ खड़े चारों व्यक्ति पुलिस की वर्दी देखकर सकपका कर भागना चाहा तो बिना अवसर दिए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।तथा जामा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो तमंचा 315 बोर तथा आठ कारतूस बरामद किए गए।
  इस संबंध में एट थाना में अ०सं०301/18 धारा 3/25आर्म्स एक्ट बनाम डल्लू,अ०सं०302/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामराज ,इसी प्रकार रामकृष्ण व चन्द्र भूषण के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
  पूछताछ में अभियुक्त डल्लू ने बताया कि हमने जनपद हमीरपुर के राठ क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति  अवैध असलाहा खरीद कर बेंचने लाया था उपरोक्त रामराजा, रामकृष्ण, चंद्र भूषण को अवैध असलाहा बेंचे थे और आज हम सभी लोग पकड़े गए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राठ क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision