पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कानपुर: शहर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने को लेकर चल रहे प्रयासों पर लगातार लग रहे पलीते पर अब प्रशासन अपनी नज़रें टेढ़ी करता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध नवीन मार्केट को मॉडल के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए, जिस पर आज कानपुर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने नवीन मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां फैले अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या को तत्काल दूर करने के सख्त आदेश सभी कर्मचारियों को दिए।
वहीं, केडीए उपाध्यक्ष किन्जल सिंह ने शौचालयों पर ताला डालकर दुकान लगाने वालों को तत्काल तोड़े जाने के आदेश दिए।वीसी किंजल सिंह को एक्शन में देखकर विभागीय अधिकारी बिल्कुल राईट दिखाई दिए। साथ ही दुकानदार भी अपने हद में रहकर दुकान लगाने की बात कहते नजर आए।
शहर के सुप्रसिद्ध नवीन मार्केट का निरीक्षण करने के लिए आज केडीए वीसी किंजल सिंह पहुंचीं और उनके साथ एसपी ट्रैफिक सुशील सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वे फुल एक्शन में दिखाई दीं। उन्होंने मार्केट में दुकानदारों द्वारा बाहर सड़कों तक अतिक्रमण घेरे रखने के बाद नाराज़गी व्यक्त की, जिस पर आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी को रास्ते से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। केडीए वीसी के निरीक्षण की सूचना मिलने पर दुकानदार जल्दी-जल्दी अतिक्रमण हटाते हुए दिखाई दिए।
टॉयलेट में दुकानें देख भड़कीं वीसी
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आलाधिकारियों से ऐसी अवैध कब्जेदारों वाली दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। केडीए वीसी का यह सख्त एक्शन देख सबकी आंखे फ़टी की फटी रह गईं। केडीए वीसी किंजल सिंह ने कहा कि नवीन मार्केट कानपुर की पहचान है और इसे हम सब मिलकर हर हाल में सुंदर रखेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश ने सुप्रसिद्ध नवीन मार्केट को स्मार्ट सिटी की मॉडल मार्केट बनाए जाने को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने समेत दोबारा कब्जा करने पर मामला दर्ज कराये जाने के भी आदेश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें