Latest News

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

अपराध नियंत्रण तथा अन्ना पशुओं को लेकर क्षेत्राधिकारी ने सभासदों के साथ बैठक की।#public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

  उरई।अपराध नियंत्रण तथा अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर सीओ सिटी ने उरई नगर के सभासदों को बुलाकर उनके साथ बैठक की।तथा इस संबंध में उचित दिशानिर्देश दिए।

  आज कोतवाली उरई मे सीओ सिटी संतोष कुमार ने नगर के सभासदों से कहा कि आपके शहर में जो अन्ना जानवर विषेश रूप से गोवंश घूम रहे हैं उन्हें उन मालिकों को बाँधने के लिए प्रेरित करें।कहीं कोई गाय मर गई हो तो पुलिस या जिला प्रशासन को सूचित करें।किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास न करें।गायों की सुरक्षा करें, उनकी हत्या का ख्याल भी न लाएं वरना ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

  इसके अलावा आपका कर्तव्य है कि क्षेत्र में या मुहल्ला मे कोई गलत ,अराजक तत्व हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।अफवाह न फैलाएं न फैलने दें ।जिला प्रशासन की मदद करने मे आप सबका सहयोग अपेक्षित है।इस अवसर पर कोतवाल आर के सिंह, निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे ,उपनिरीक्षक साबिर अली तथा नगर के सभी सभासद उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision