Latest News

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

मोबाइल फोन लूटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/12/18 उरई पुलिस ने चार मोबाइल फोन लूटने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उरई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत उरई पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले चार अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में उरई कोतवाली प्रभारी शिव गोपाल सिंह वर्मा मय हमराही अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि 4 मोबाइल फोन लुटेरे जो अपने साथ अवैध असलहा लिये हैं मेडिकल कालेज की ओर जाने वाले रोड पर मरघट पुलिया पर किसी घटना करने के उद्देश्य से बैठे हैं।जब पुलिस मरघट पुलिया के पास पहुंची तो मुखबिर द्वारा इशारा किए जाने पर हम पुलिस वालों को देखकर वह सकपका गए।और भागने का प्रयास करने लगे ।पुलिस ने घेर कर चारों को पकड़ लिया।तलाशी लेने से अभियुक्त सर्वेश कुमार व भूरे उर्फ विजय के कब्जे से तमंचा कारतूस व मोबाइल बरामद किए गए।अन्य अभियुक्त रमेश व शैलेन्द्र से मोबाइल बरामद हुआ।इस संबंध में उरई मे अपराध पंजीकृत किया गया है।
  पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रात में आने जाने वालों पर रात में तमंचा दिखा कर मोबाइल व सामान छीनते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision