Latest News

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

नोडल अधिकारी ने तहसील, थाना व स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)27/12/18 जनपद जालौन की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कालपी तहसील, कोतवाली व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण !

उरई ।जनपद जालौन की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने किया कालपी तहसील भवन कोतवाली कालपी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी सन्तुष्ट नजर आयी। इसके उपरांत उन्होंने ने ग्राम कीरतपुर में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्यायें सुनी।जनपद जालौन की नोडल अधिकारी व महाप्रबन्धक निवन्धन उ.प्र.मिनिस्ती एस गुरुवार को सबसे पहले तहसील मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अवधेश सिंह व  अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार सालिकराम, नायब तहसीलदार भान सिंह की मौजूदगी में कम्प्यूटरकृत खतौनी, निर्वाचन विभाग,पूर्ति विभाग, अभिलेखागार कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसीलदार कक्ष का नोडल अधिकारी को बारी-बारी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वहां आये फरियादियों से बातचीत की। इस दौरान अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने नोडल अधिकारी के समक्ष तीन सूत्रीय मांग पत्र रखा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी कालपी कोतवाली पहुंची जहां उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा की मौजूदगी में गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने कोतवाली कालपी में बन रहे महिला शौचालय का निरीक्षण किया तथा महिला कांस्टेबल अर्चना, शोभा व नेहा से बातचीत करते हुए कई जानकारियां ली।बाद में कोतवाली कालपी के अभिलेखों को देखा तथा कैलाश, कौशलेंद्र सिंह, विपिन, मनोज आदि से जानकारी ली तथा माल खाने का निरीक्षण किया अमर सिंह दीवान ने उन्हें सारी जानकारियां दी। इसके उपरांत उन्हें कालपी कोतवाली में तैनात चौकीदार बलखण्डी खैरई, जगदीश देवकली,सूरज कीरतपुर,सरमन बैरई, लालाराम उरकरा सहित कई चौकीदारों से बातचीत के दौरान उन्होंने दस्यु सुंदरी फूलन देवी के कई संस्करण सुने तथा उनके परिवार की जानकारी ली।साथ ही कम्प्यूटर कक्ष में मौजूद शिव कुमार रावत व दिव्या से भी तमाम जानकारियां जुटाई तथा कोतवाली कालपी के निरीक्षण से सन्तुष्ट नजर आयी। इसके बाद नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी पहुंचा जहां सीएमओ डा०अल्पना बरतिया व चिकित्साधीक्षक डा०अनूप अवस्थी ने उनका स्वागत किया !  उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के एक्स-रे रूम, औषधि वितरण कक्ष, टीवी डायट कक्ष सहित अस्पताल का निरीक्षण किया तथा चिकित्साधीक्षक डा०अनूप अवस्थी को बैरी गुड कहते हुए सामूहिक फोटो ग्राप्स कराया तथा मरीजों के बनने वाले पर्चे पर पूर्ण विवरण भरने तथा छोटी मोटी कमियों को दूर करने की बात के अलावा नगर में कुत्तों और बंदरों के आतंक को लेकर नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे को आवार कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद उनका काफिला यमुना पट्टी के बीहड़ ग्राम कीरतपुर पहुंचा जहां आयोजित जनचौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बिन्दुबार जानकारी ली तथा ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों की बात उनके समझ रखी। जिसपर उन्होंने कहाकि इस समस्या के निदान के लिए शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम, तहसीलदार सालिकराम, अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे,नायब तहसीलदार भान सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा उपनिरीक्षक अरूण कुमार तिवारी,मनोज गुप्ता,विजय द्विवेदी,सर्वेश कुमार आदि बड़ी संख्या में आला अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision