वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
सूत्रों की माने तो कानपुर के कल्यानपुर थाने में एक ऐसी चौकी भी है जिसका खेल पुलिस को चुनौती देने के बराबर है
बताया जाता है कि आवास विकास नम्बर 1 चौकी में चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह चौकी नही चलाते हैं उनका तो बस नाम है चौकी तो उनके जनेऊ धारी ही चलाते हैं चौकी इंचार्ज नही है तो उनकी पोस्ट उनके जनेऊ धरि ही चौकी को चलाने का बीड़ा उठाया है किसी को छोड़ दे किसी को उठवा लो आज की बात नही इससे पहले 10 दिन में 4जगह चोरी हुई है मगर एक भी चोरी का निस्तारण नही हुआ है चौकी में तो इतनी भीड़ होती है कि थाने में नही होती हैSho की पोस्ट पे मौजूद सतीश जी ने सभी चौकियों को अपनी निगरानी में सभी चौकी इंचार्जो को टाईट रखते हैं
पब्लिक को इंतजार करना पड़ता है चौकी इंचार्ज के कई ऐसे कारनामे है कि जो बया नही किये जा सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें