Latest News

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बालू माफियाओं का दुस्साहस…… अवैध मोरम भरा ट्रैक्टर एसडीएम के गार्ड पर चढ़ाया।#public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

ट्रैक्टर की टक्कर मार तमंचे से किया फायर

  उरई।जालौन ।अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे उपजिलाधिकारी माधौगढ़ के हमराही सुरक्षा गार्ड को हत्या करने की नियत से ड्रायवर ने ट्रैक्टर चढ़ाकर घायल कर दिया व तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी देता हुआ अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया ।
पुलिस एवं प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद अवैध बालू खनन करने वालों माफियाओं के दिमाग सातवें आसमान पर हैं और वह प्रशासन का कहना ना मानकर अपना काला धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं । बीती रात उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुरा के पास नदी से बालू का अवैध खनन करके एक ट्रैक्टर रामपुरा की ओर आ रहा है सूचना पाकर उप जिला अधिकारी माधौगढ़ अपने सुरक्षा गार्डों को साथ लेकर रात्रि लगभग 11ः00 बजे रामपुरा सिद्धपुरा मार्ग पर निनावली जागीर के पास पहुंचे ही थे कि सिद्धपुरा की ओर से बालू से भरा ट्रैक्टर पावरट्रेक आता हुआ दिखाई दिया । एसडीएम के निर्देश पर सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह ने ट्रैक्टर को रोकने के लिए संकेत किया तो अहंकार में चूर ट्रैक्टर चालक बबलू पुत्र रामवीर सिंह ने होमगार्ड को कुचल कर मार डालने की नियत से ट्रैक्टर की गति बढ़ाकर होमगार्ड को टक्कर मार दी जिससे होमगार्ड जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने साथी कार्ड को घायल देख अन्न सुरक्षा गार्डों ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई । अपने को घिरा हुआ जानकर ड्राइवर बबलू पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिद्धपुरा जान से मारने की नियत से धमकी देता हुआ तमंचे से फायर कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में भाग गया । घायल होमगार्ड को चिकित्सा हेतु रामपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत सामान्य बताई जाती है घायल जितेंद्र की तहरीर पर रामपुरा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision