Latest News

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती जी के उत्तराधिकारी होंगें गुरु प्रसाद।#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)25/01/19 उरई! देश के प्रसिद्ध संत कथावाचक स्वामी राजेश्वरानंद जी का 10 जनवरी को साकेतवासी होने के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनके पुत्र व शिष्य गुरुप्रसाद को कल जनपद के संतो द्वारा उत्तराधिकारी घोषित किया जाएगा।कथा वाचक भक्तिप्रभा देवी ने यह जानकारी दी।26 जनवरी को विशाल भंडारा अमरशान्ति आश्रम पचोखरा में होगा। पूज्य महाराज श्री के भंडारे में महंत व रामजन्म भूमि के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज, ठड़ेश्वरी मंदिर के महंत सिद्धरामदास जी महाराज, स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज वृन्दावन, सर्वेश्वरानंद हरिद्वार, महंत गोपालदास, संरक्षक विवेकानंद जी महाराज, महंत रामविहारीदास स्वामी जी के विशेष सेवक रामशरणदास सतीशदास एवं पूज्य संतो की मौजूदगी में गुरुप्रसाद शर्मा जी को चादर उड़ाकर महंती दी जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision