शावेज़ आलम की रिपोर्ट(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/01/19 आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरबंस मोहाल थाने में एस-10 सदस्यों को डी.एम द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये
फना होने की इज़ाजत किसी से ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!✒✒✒✒✒✒✒✒
गुलफाम अहमद समाजसेवा औऱ
मुन्ना पार्सल घंटाघर स्थित बड़ी मस्जिद के खजानची पद पर कार्य कर रहे हैं और हिन्दू मुस्लिम दोनो त्यौहार क़ा आयोजन कराने क़ा कार्य करते हैं आज मिले सम्मान से उनके चाहने वालों में खासी खुशी दिखाई दी इस अवसर पर मुन्ना पार्सल ज़ी ने अपने जीवन के संघर्षों को याद करते हुए बताया की आज मिले सम्मान के विषय में बोलने के लियें मेरे पास शब्द नही हैं बस मेरे परिवार औऱ मेरे क्षेत्र कें लोगो की खुशी मेरी खुशी क़ा कारण हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें