Latest News

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

अधिकारियों ने चैकिंग के दौरान आधा दर्जन ट्रकों का किया चालान।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)आज दिनांक 10/01/19 उरई  अधिकारियों ने संयुक्त चैकिंग मे आधा दर्जन ओवरलोड ट्रकों का किया चालान।।बालू के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसडीएम, सीओ कालपी तथा प्रभारी निरीक्षक आटा ने देर रात अभियान चला कर आधा दर्जन वाहनो (ट्रक) को रोक कर चैक किया। तथा बिना प्रपत्र तथा अधिक मात्रा में बालू लदे होने के कारण उनका चालान कर आटा थाने में खड़ा करा दिया।
   जानकारी मे पता चला है कि बीती रात एसडीएम कालपी सुनील कुमार शुक्ला सीओ कालपी सुबोध गौतम एवं आटा थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कालपी-उरई हाईवे पर चैकिंग की। चैकिंग मे आधा दर्जन ट्रक यूपी92 T6995 ,.यूपी92T6809, यूपी92T5336, यूपी78DN 6074, यूपी93 BT 3311, यूपी77T 9488    को अधिकारियों ने एम एम11 से अधिक बालू लाद कर ले जा रहे थे ।टीम ने सभी ट्रकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आटा थाने में निरुद्ध कर दिया।
 अधिकारियों की इस कार्यवाही से ट्रक मालिकों मे हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision