Latest News

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल अमित शाह व योगी आदित्यनाथ का किया विरोध।#Public Statement


कानपुर 30 जनवरी 2019 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)आज  जहां एक ओर निराला नगर के रेलवे मैदान में हो रहे बूथ सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे थे। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता, विधायक अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के नगर सचिव बृजेन्द्र यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन नया पुरवा, एम ब्लाॅक किदवई नगर में किया गया। यहां बृजेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। जुलूस की सूचना पर मौके पर पहुंचे बाबूपुरवा उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नारायण शुक्ला तथा हे0का0 संजीव कुमार पहुंचे और सपा के बृजेन्द्र यादव को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं के न मानने और जुलूस आगे बढाने के कारण उपनिरीक्षक अकेले ही अपने हेड का0 के साथ जुलूस को रोकने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बृजेन्द्र यादव ने उनकी बात समझी और अमित शाह को देने के लिए ज्ञापन उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शुक्ला को देते हुए बताया कि जनता से मोदी ने जो वादे किये थे वह लगभग 5 वर्ष होने के बावजूद पूरे नही हुए। अखिलेश सरकार के विकास कार्यो को रोक दिया गया। इस रैली के माध्यम से अमित शाह को याद दिलाना चाहते है कि वह अपनी सरकार द्वारा किये गये वादों को न भूलें। अखिलेश सरकार की कानपुर मैट्रो योजना पूर्ण करे। तमाम बंद मिलों को चालू करे, शहर को जाम से झुटकारा दिलाये। क्योंकि कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाना मात्र जुमला साबित हुआ। साथ ही कानपुर के विकास के लिए सभी योजनाओं को गंभीरता से अमल में लाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision