Latest News

बुधवार, 16 जनवरी 2019

एक वर्ग के लोगों ने दूसरे वर्ग के साथ की मारपीट मामूली बात को लेकर हुआ संघर्ष।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/01/19 उरई ।जनपद जालौन के जालौन थानांतर्गत ग्राम गायर और हरकौती के बीच मटर के खेत में हुई मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकौती निवासी एक व्यक्ति अपनी बैलगाड़ी लेकर जा रहा था कि उसकी गाड़ी के पहिए में उलझ कर खेत के किनारे लगा बैरीकेडिंग खंबा मटर तोड़ रहे मजदूर पर जा गिरा जिससे उसको कुछ चोट लग गई जिसके बाद हुए विवाद ने झगड़े का रुप ले लिया मजदूरों के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने फोन करके अपने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया और खेत में मटर तोड़ रहे मजदूरों के ऊपर कहर बन कर टूट पड़ा जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं सूचना मिलने पर जालौन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कोतवाली ले आई जहां पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जालौन संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision