Latest News

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

टरननगंज गौशाला के लिए एक करोड 65 लाख रुपये स्वीकृत,शीघ्र होगा निर्माण कार्य।#public statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24/01/19 उरई नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी  ने कहा जन सहयोग से संचालित होगी गौशाला।उरई( जालौन ) उ.प्र.सरकार ने अन्ना पशुओं के निदान के लिए टरननगंज स्थित गौशाला के निर्माण के लिए एक करोड 65 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर नगर पालिका कालपी को उपलब्ध करा दी है !  पालिका द्वारा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा ! जो जन सहयोग से संचालित होगी!
नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने एक भेंट मे बताया कि ऩगर के अन्ना पशुओं की समस्या के निदान के लिए टरननगंज स्थित गौशाला के निर्माण कार्य के लिए प्रदेश सरकार से एक करोड 65 लाख रुपये की धनराशि नगर पालिका को प्राप्त हो गयी है ! जिसमे गायों के ठहरने के लिए टीन चद्दर,बाउण्ड्री वाल,गेट व चारा रखने के लिए कमरा व चारा खाने व पानी पीने के लिए चरही व गेट व गार्ड रुम आदि का निर्माण कार्य कराया जायेगा ! गौशाला का निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरु कराया जायेगा ! उन्होने कहा कि गौशाला जन सहयोग से संचालित होगी ! गौशाला के संचालन से अन्ना पशुओं की समस्या से लोगो को राहत मिलेगी!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision