(शावेज़ आलम की रिपोर्ट) आज दिनांक 01/01/19 चाइल्ड लाइन टीम ने मलिन बस्ती के बच्चों के साथ केक काट किया नववर्ष का स्वागत
कानपुर सेंट्रल पर स्थित बाल सहायता बूथ में नए वर्ष के आगमन पर रेलवे स्टेशन कें पास मलिन बस्ती में रह रहे परिवार के लगभग 40 बच्चों के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने केक काटकर नए वर्ष का स्वागत किया साथ ही बच्चों को बिस्किट चॉकलेट गुब्बारे समोसे आदि वितरण किया गया और लोगों से अपील की स्टेशन परिसर को बाली तहसील वातावरण बनाने की साथ ही लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में मे बताया औऱ लोगों को जागरुक किया गया इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक आर. एन. पी. त्रिवेदी रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता पूर्व सीडब्ल्यूसी सदस्य अनीता तिवारी चाइल्डलाइन समन्वयक विनय कुमार ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा टीम मंजू लता दुबे रिचा तिवारी दीपेंद्र सिंह रिता सचान संगीता सचान अमित तिवारी दिनेश सिंह प्रदीप पाठक सुषमा शुक्ला जीआरपी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे आरपीएफ गंगा घाट चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें