Latest News

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

जनता की सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस के साथ गश्त।#public statement


  (विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) आज दिनांक 10/01/19 उरई जिले की तहसीलों एवं थाना स्तर पर गश्त करने से जनता मे सुरक्षा की भावना पैदा हो रही है जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं थाना स्तर पर आर ए एफ के अर्धसैनिक बल तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल गश्त कर लोगों मे सुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है। 
  पिछले दो दिन से जनपद जालौन की विभिन्न तहसीलों एवं थाना क्षेत्र में आर ए एफ के अर्धसैनिक बलों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा जनता मे सुरक्षा को लेकर पैदल गश्त किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि लोगों मे सुरक्षा एवं आने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह गश्त किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision