Latest News

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

कुम्हेडे लादने जा रहा ट्रैक्टर पलटा ,2 की मौत 1 घायल।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05/02/19 उरई जालौन । खेतों पर कुम्हैड़ा लादने जा रहा ट्रैक्टर तालाब। में पलटने से दो लोगों मृत्यु हो गई व एक घायल हो गया।
 रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिडऊपुर में आज सुबह 10 बजे खेतों में रखा कुम्हैडा लादने जा रहा ट्रैक्टर तालाब में पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक तथा उस पर बैठे एक मजदूर की मृत्यु हो गई एक अन्य मजदूर घायल हो गया।
 आज मंगलवार की सुबह लगभग 10 ग्राम लिडऊपुर निवासी महरूप सिंह सेंगर के पावर ट्रैक 39 ट्रैक्टर को उन्हीं का पोता देवेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय कुंवर सिंह सेंगर उम्र लगभग 26 वर्ष चला कर खेतों में रखें शकूर नामक व्यापारी के कुम्हैडे भरने जा रहा था तभी नहर के पास बोंगा नामक खेतों के चकरोड पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में किनारे पर बना तालाब में ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक देवेंद्र सिंह उर्फ मोनू तथा उस पर बैठा मजदूर ज्ञान सिंह उर्फ गब्बर पुत्र राम प्रकाश कोरी उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी नैना पुर थाना कुठौंद ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गए व एक अन्य मजदूर महेश पुत्र गंगा  प्रसाद उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी नैना पुर उछल कर दूर जा गिरा जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गई । घटना की सूचना पाकर गांव के लोग दौड़े और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दोनों लोगों को निकलवाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी ज्ञान सिंह का शव निकल सका तथा मोनू सिंह जीवित लेकिन बुरी तरह घायल निकला जिसने इलाज के लिए रामपुरा ले जाते समय दम तोड़ दिया । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा इंसपेक्टर सुनील तिवारी हमराही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व घायल को चिकित्सा हेतु रामपुरा अस्पताल भेजा गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision