(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/02/19 भारतीय वायुसेना का एक MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर जम्मू-कश्मीर के कलान गांव में क्रैश हो गया है। कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए। MI-17 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। जिसके ठीक बाद एक धमाके के साथ चॉपर क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा।
इस बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। यात्री विमानों को अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चॉपर बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
उन्होंने बताया कि चॉपर दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई। साथ ही बताया कि हादसे वाली जगह पर एक शव देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें