(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/02/19 बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए हमलों में मारे गए आतंकियों में मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी (कश्मीरी ऑपरेशन का मुखिया) और इब्रहिम अजहर (मसूद अजहर का बड़ा भाई जो कंधार विमान अपहरण आईसी-814 हा हिस्सा था) भी शामिल थे। वायुसेना ने बालाकोट में 200 से अधिक एके राइफल, बेशुमार हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर नष्ट किए।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक जेट विमानों द्वारा नष्ट की गई जैश ए मोहम्मद ठिकानों में सीढ़ियों में यूएसए, यूके और इज़राइल के झंडे के तस्वीरें देखी गईं। वहीं नष्ट जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें