Latest News

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

हाथ कागज उद्योग मे विद्युत दरों में अनुदान की कवायद तेज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 06/02/19 उरई(जालौन)कागज उद्योग के प्रोत्साहन को लेकर मंत्रियों से विधायक के नेतृत्व मे मिले उधमी। कालपी के प्राचीन हाथ कागज उद्योग की समस्याओं को लेकर उधमियों ने अलग अलग कैबिनेट मंत्रियों तथा उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की। प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कालपी क्षेत्र के विधायक नरेन्द्रपाल सिंह जादौन के साथ उधमियों को बताया कि विधुत मे सब्सिडी के लिये मंत्रालय द्वारा कार्यवाही चल रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कालपी विधायक नरेन्द्र  सिंह, हाथ कागज निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी, महामंत्री हाजी सलीम खां, कागज उद्यमी भोला शंकर शर्मा ने लखनऊ मे ग्रमोधोग मंत्री पचौरी से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने विधायक एंव उधमियों से कहा कि हाथ कागज उद्योग ओ.डी.ओ.पी में चयनित है इस लिये इसके विकास हेतु मेरा मंत्रालय तत्पर है। इसके बाद हाथ कागज निर्माता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के नेतृत्व में उ0प्र0 सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारासिंह  से मुलाकात करके हाथ कागज उद्योग को सफेद श्रेणी में रखने का मांग का ज्ञापन दिया।उ0प्र0 हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष पं. नरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय उ0प्र0 सरकार ने 154 उद्योगों को सफेद श्रेणी में घोषित कर देने से इन उद्योगों पर पर्यावरण विभाग का अंकुश समाप्त हो गया है उसी तरह हाथ कागज उद्योग को भी सफेद श्रेणी में स्वीकृत कर दिया जाये। का विस्तृत मांग पत्र मंत्री दारासिंह को दिया है। मंत्री जी ने कहा कि कालपी के हाथ कागज उद्योग को पूरा संरक्षण दिया जावेगा।
       हाथ कागज निर्माता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लोक भवन में  सरकार के मुख्य सचिव अनूप पाण्डेय से भेंट करके हाथ कागज उद्योग की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र दिया। विधायक के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने मांग पत्र को गम्भारता से विचार करने का अश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision